7 दिवसीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा शिविर भीलवाड़ा में आयोजित
गुरला (राजस्थान) सुवाणा ब्लॉक के सेठ मुरली धर मानसिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में सुवाणा ब्लॉक के सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सुवाणा ब्लॉक के 192 विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों व अध्यापिकाओं द्वारा भाग लिया जा रहा है। शिविर के कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कोली व नीरज शर्मा द्वारा शिविर में संभागियों को आत्मरक्षा की महत्ता बताई गई। शिविर प्रशिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा के गुर व महिला सुरक्षा व बाल सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई। योग गुरू भंवर लाल शर्मा द्वारा निःशुल्क योग क्रियाएं व हारेफूलनेस संस्थान द्वारा मेडिटेशन की क्रियाएं करवाई गई । शिविर जाँच दल द्वारा शिविरं जांच व उत्साह वर्धन किया गया। Krp कोशल्या सुवालकाआ मंजु खटीक पुजा उपाध्याय रूकसाना ऐश्वर्या शर्मा अनिता कखावा व शिविर प्रभारी प्रियंका शर्मा मौजूद रहे|
- बद्रीलाल माली