मतदान के 48 धन्टे पूर्व से सूखा दिवस रहेगा
भरतपुर, 16 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. अमित यादव ने बताया कि संयुक्त शासन सचिव, वित्त (आबकारी) विभाग, जयपुर, राजस्थान के आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर घोषित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण में 19 अप्रेल 2024 को संसदीय क्षेत्र भरतपुर में मतदान होना है। उन्होंने बताया कि चुनाव के तहत सम्पूर्ण भरतपुर एवं डीग जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 17 अप्रैल, 2024 को सायं 6 बजे से 19 अप्रैल, 2024 को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भरतपुर एवं डीग जिले के जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे उन मतदान क्षेत्रों के बाहर सीमावर्ती तीन किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्ति को सायंकाल 6 बजे तक तथा पुर्नमतदान की स्थिति में पुर्नमतदान की घोषणा से पुर्नमतदान की तिथि को पुर्नमतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र अथवा केन्द्रों के क्षेत्रों में एवं मतगणना दिवस 4, जून 2024 को संपूर्ण क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया है।
--00--