महुवा मे सतरंगी सप्ताह के तहत लाल कलर, लालच पर होगी चोट सोच समझ कर देंगे वोट थीम एवं हुआ बैन्ड वादन
महुवा (अवधेश अवस्थी) लोकसभा आम चुनाव 2024 में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एआरओ (एसडीएम ) महुवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में सतरंगी सप्ताह के तहत मंगलवार को लालच पर अब होगी चोट सोच समझ कर देंगे वोट थीम पर रंगोली सजाकर बैंड बाजा के साथ बोट बारात का आयोजन किया गया, स्वीप कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के अन्तिम दिवस मंगलवार पर लाल कलर तथा लालच पर होगी चोट सोच समझ कर देंगे वोट थीम पर मतदाता जागरूकता रंगोली एवं बैन्ड वादन वोट बरात रैली का आयोजन महुवानगर पालिका परिसर से तहसीलदार हरिकेश मीना, ईओ सुरेन्द्र मीना सीबीईओ शिवदयाल मीना महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर वोट बारात को रवाना किया वोट बारात में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारी सहित आम मतदाता जो मुख्य बाजार से नाचते गाते हुए थाने के सामने स्थित सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी लेते हुएमहुवा कस्बे के केन्द्रीय बस स्टैंड पहुंचे और इस उदघोष के साथ मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत 19 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का आह्वान किया और मतदान सपथ दिलाई गई
इस अवसर पर नगर पालिका से राजेश मीना, जितेंद्र पोसवाल, आशीष कुमार, संगीता आनन्द , विनिता, यतेश रावत, आलोक मीना जेवीवीएनएल से सहायक अभियंता प्रमोद कुमार शर्मा, अभिषेक शर्मा , मयंक शर्मा,स्वीप से रोहिताश शर्मा, अनीता अवस्थी, अवधेश अवस्थी,सीता अग्रवाल, हरिराम योगी,नंदलाल नापित, मुकेश कुमार गुर्जर, राजेश शर्मा, हरेंद्र सिंह रमेश मीना,शम्भू दयाल,राम सिंह योगेन्द्र शर्मा ,अशोक शर्मा , लोकेश योगी के साथ स्काउट गाइड छात्रों के साथ कर्मचारी अधिकारी सहित आम मतदाता उपस्थित रहे