तीन अपराधियों पर आईजी रेंज भरतपुर ने किया ईनाम घोषित

भरतपुर, 03 जून। पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर राहुल प्रकाश द्वारा करौली जिले के दो वांछित अपराधियों पर 40-40 हजार रूपये तथा धौलपुर के एक वांछित अपराधी पर 35 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
पुलिस महानिरीक्षक रेंज भरतपुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक करौली की सिफारिश पर करौली के थाना नई मण्डी हिण्डौन के ग्राम मोडानकापुरा तिघरिया निवासी हेतराम गुर्जर उर्फ हेतन सिंह पुत्र हरीसिंह पर 40 हजार रूपये तथा योगेन्द्र गुर्जर पुत्र रामचरण पर 40 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर की सिफारिश पर धौलपुर के थाना दिहौली के ग्राम करका खेरली निवासी अजय उर्फ विष्णु उर्फ साधु उर्फ भगत गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सिंह पर 35 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
---00---






