रैणी सीएचसी पर बडी संख्या मे बढोतरी हुई ,ओपीडी मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रैणी पर महिला डाक्टर सहित चिकित्सको का अभाव
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रैणी पर महिला डाक्टर सहित चिकित्सको का है बहुत ज्यादा अभाव--सीएचसी प्रभारी ओ.पी मीना
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड व नगरपालिका मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले कई सालो से महिला चिकित्सक सहित शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टरो की विशेष रूप से कमी चली आ रही है जो वर्तमान मे भी समस्या ज्यो की त्यो ही बनी हुई है।
मिडिया को इस सम्बन्ध मे सीएचसी प्रभारी डाक्टर ओमप्रकाश मीना ने बताया कि वर्तमान मे मौसमी बिमारी जैसे उल्टी , दस्त , वायरल बुखार सहित अनेक बिमारियो के मरीज अचानक से काफी संख्या मे बढ गये है और सीएचसी पर मात्र दो ही डाक्टर मौजूद है जिनमे एक डाक्टर की बहिन की शादी होने के कारण छुट्टी पर है और एक अलग से डेन्टलीस्ट है तथा बीसीएमओ सहाब पर फील्ड की जिम्मेदारी भी है इसलिए इस समय चिकित्सको की कमी होना बहुत ही ज्यादा महसूस हो रहा है और महिलाओ के लिए भी महिला चिकित्सक भी नही है तथा शिशु विशेषज्ञ डाक्टर भी नही है।
इसलिए आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए स्थानीय नागरिको ने सरकार से रैणी सीएचसी पर स्वीकृत सारे चिकित्सक लगवाने की प्रबल रूप से मांग की है क्योकि यह सरकारी अस्पताल उपखण्ड/तहसील/नगरपालिका मुख्यालय पर स्थित है और इस सीएचसी का लाभ आसपास के 70--75 गांव भी उठा सकते है यदि यहा पर समुचित व्यवस्था हो जाए तो।