हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया धूमधाम से निकाली झांकियां हुआ विशाल भंडारा आयोजित
राजगढ़ ( अलवर)
राजगढ़ बांदीकुई सड़क मार्ग पर शेखा की बगीची औधोगिक क्षेत्र में स्थित संकटमोचन हनुमानजी के मंदिर पर मंगलवार को हनुमानजी के जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। हनुमानजी के जन्मोत्सव के अवसर मंदिर को आकर्षक रंग बिरंगी विधुत रोशनी से सजाया गया।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस अवसर पर श्रीरामचरित मानस पाठ शुरू हवन-पूजन, विशाल भंडारे, झांकियां और कलश यात्रा का आयोजन किया गया।कलश यात्रा कस्बे के गणेश पोल से प्रारंभ होकर बैंड बाजों आकर्षक झांकियों के साथ मुख्य बाजारों, नेहरू सर्किल,गंगाबाग चौराहे पर होते हुए शेखा की बगीची पर स्थित हनुमानजी के मंदिर पर पहुंची।
जहां पर हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया।देर रात्रि तक चले भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने दाने, पूरी, सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। तड़के तक चले शिवजी के ब्यावलेऔर भजनों के कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भजनों का आंनद उठाया।
- अनिल गुप्ता