भारतीय जनता पार्टी सदैव सैनिकों के साथ है - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Oct 23, 2024 - 18:58
 0
भारतीय जनता पार्टी सदैव सैनिकों के साथ है   - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बुलावे पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक वीरांगना कविता सामोता के नेतृत्व में राजस्थान के विभिन्न जिलों के पूर्व सैनिक एवं सैनिक पंचायत के प्रतिनिधि पहुंचे.
बैठक के दौरान सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी के समक्ष अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखते हुए पुनर्वास 1988 की योजना, सैनिकों के आरक्षित पदों को जाति का आधार पर बांटने जिससे हो रहे नुकसान जैसे विषयों को रखा.
साथ ही सैनिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी इन मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन और 1100 किलोमीटर गौरव सेनानी जागरूक यात्रा की और भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित किया.
बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी सैनिकों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए चर्चा की जाएगी और जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा सैनिकों की ओर से अपना पक्ष रखते हुए भाजपा प्रदेश सहसंयोजक सैनिक प्रकोष्ठ वीरांगना कविता सामोता ने प्रदेश अध्यक्ष जी से निवेदन करते हुए कहा भाजपा ने पूर्व सैनिक परिवारों के हित में बहुत ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और आज हर पूर्व सैनिक परिवार भाजपा के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है पूर्व सैनिक और वर्तमान में कार्यरत सैनिक और उनके परिवार विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से बेहद खुश हैं क्योंकि 10 वर्षों में मोदी सरकार ऐसे मजबूत और ऐतिहासिक निर्णय लिए जिससे आज सैनिक परिवार सुरक्षित खुशहाल और समृद्ध महसूस करता है और सैनिक परिवारों के इसी विश्वास के तहत मैं आपसे निवेदन करूंगी कि आप हम सभी गौरव सेनानियों की इन मांगों पर भी तीव्रता से विचार कर इनका समाधान करें .

बैठक के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व सैनिक प्रतिनिधिमंडल और वीरांगना कविता सामोता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई मुलाकात को सकारात्मक बताया और कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है हमारी मांगों को भाजपा अवश्य समझेगी और पूर्ण करेंगी.

बैठक में सैनिक प्रतिनिधिमंडल की ओर से भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ सहसंयोजक वीरांगना कविता सामोता प्रदेश गौरव सेनानी संगठन अध्यक्ष कैप्टन किशन लाल चौधरी झुंझुनू से सत्येंद्र मांजू से कैप्टन गोपाल लाल डोई और देवली उनियारा से कप्तान भरत राज और अन्य पूर्व सैनिक शामिल थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................