विधुत विभाग ने नगरपालिका के 13 कनेक्शनों के काटे, नगर पालिका पर 4 .97 करोड़ का बिजली बिल बकाया
वैर ,भरतपुर
नगर पालिका वैर की ओर से बिजली के बकाया बिलों की राशि जमा नहीं कराने पर विद्युत विभाग ने कनेक्शन काटने की तैयारी शुरू कर दी। विद्युत विभाग वैर के सहायक अभियंता हरदेव कुलदीप ने बताया कि नगर पालिका वैर के 37 विद्युत कनेक्शनों पर 4 करोड़ 97 लाख 97 हजार 94 रुपए विद्युत निगम की बकाया राशि शेष है।निगम अधिकारियों के बार-बार अनुरोध एवं विभागीय पत्राचार के बावजूद नगर पालिका प्रशासन की ओर से विद्युत बिलों की बकाया राशि जमा नहीं करवाई जा रही है और न ही इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
आर्थिक संकट से जूझ रहे विद्युत निगम पर बकाया राशि जमा करवाने का भारी दबाव है अतः मजबूरन नगर पालिका वैर के विद्युत कनेक्शन संबंध विच्छेद करने की कार्यवाही जारी कर दी है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका कार्यालय सहित रोड लाइट, सुलभ काम्प्लेक्स,शमशान घाट सामुदायिक भवन आदि पर विद्युत बिल की बकाया राशि है। सहायक अभियंता हरदेव कुलदीप ने बताया कि नगरपालिका वैर के बकाया राशि के 13 कनेक्शनों का सम्बन्ध विच्छेद कर दिया गया है।
जिनमें नगर पालिका वैर के विद्युत कनेक्शन संबंध विच्छेद किए -
- पुरानी अनाज मंडी रोड लाइट 2083857रुपये
- गोपाल जी मंदिर रोड लाइट 1678281 रुपए
- शमशान घाट कुम्हेर गेट 1042721 रुपए
- कार्यालय नगरपालिका 91564
- हलैना रोड रोड लाइट 2097627रुपये
- मैनावास रोड लाइट 2042501 रुपए
- कुम्हेर गेट हाई मास्क लाइट 2994167रुपये
- फायर स्टेशन 187542 रुपए
- भुसावर गेट रोड लाइट 1733414 रुपए
- विचपुरी पट्टी 1985086रुपये
- बस स्टैंड 1523902 रुपए
- गौरव पथ 1778170 रुपए
- बयाना गेट 1164158 रुपए बकाया राशि है। शेष बकाया राशि के सम्बन्ध विच्छेद करने की कार्यवाही जारी है।