महुवा में बेकाबू कार ने झोपड़ी में सो रहे 11 लोगों को कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने दिया धरना

3 की मौके पर मौत आठ गंभीर रूप से घायल

Apr 26, 2024 - 19:47
 0
महुवा में बेकाबू कार ने  झोपड़ी में सो रहे 11 लोगों को कुचला, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने दिया धरना

महुवा (अप्रैल महुवा / अवधेश अवस्थी) महुवा में गुरुवार देर रात को एक बेकाबू कार ने राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप 50 वर्षों से  झुग्गी रहने वाले वाले लोग जो रात्रि में सो रहे के उन्हें बेकाबू कार सवारने कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से से  घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महुवा थाना पुलिस ने सभी घायलों को महुवा स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से 6 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं हादसे के बाद कार को जप्त कर लिया गया है. इस मामले में शुक्रवार सुबह परिजनों ने मृतकों के शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों ने कार सवार के खिलाफ कार्रवाई, उचित मुआवजा और स्थाई मकानो  की मांग करते हुए जयपुर भरतपुर रोड को जाम कर दिया जिसे  क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान उपखंड अधिकारी  लाखन सिंह गुर्जर तहसीलदार हरकेश मीणा अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी समाजसेवी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी व प्रशासन के अधिकारी ने उचित मुआवजे का आश्वासन देते हुए समझाइश कर रास्ते को खुलवाया

महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि बीती रात करीब 11:20 के आसपास साटीया घुमंतू परिवार के लोग भरतपुर रोड राजकीय टीकाराम पालीवाल स्कूल पास बनी अपनी झुग्गियों झोपड़िया में सो रहे थे. इस दौरान एक अनियंत्रित कार झुग्गी में घुस गई, जिससे झुग्गी में सो रहे लोग कार की चपेट में आ गए. इस दौरान झुग्गी में सो रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई. . वहीं, झुग्गी में मौजूद तीन  की  मौके पर मृत्यु हो गई वही आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . सूचना पर महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को महुवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया.6 वर्षीय बच्ची एक पुरुष व एक महिला सहित 3 की हुई मौत : महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि डॉक्टरों ने राजू (50) पुत्र पपैया सांटिया, परी (6) पुत्री दिलीप कुमार, हटकली उर्फ अठोड़ी (60) पत्नी पपैया को मृत घोषित कर दिया. वहीं टीकाराम पालीवाल स्कूल के पास झुग्गी में रहने वाले जग्गा (40) पुत्र पपैया, शनि (13) पुत्र दीपक, शेरू उर्फ मोनू (11) पुत्र प्रह्लाद, काजल (30) पत्नी दीपक और लक्ष्मणगढ़ निवासी दिलीप (28) पुत्र डब्बा, सीमा (25) पत्नी दिलीप को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति होने के कारण जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया. साथ ही उगन्ती उर्फ उगंता (40) पत्नी पन्ना और प्रिया (7) पुत्री सतीश का इलाज महुवा जिला अस्पताल में किया जा रहा है. मामले की सूचना के बाद महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने मौके पर रात्रि में महुवा के जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों से कुशलक्षेम जान कर परिजनों को दिलासा देते हुए आर्थिक मदद करते हुए घायलों को जयपुर एंबुलेंस से रवना  कराया.

मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने दिया धरना : हादसे के बाद सुबह शुक्रवार को राजकीय जिला अस्पताल में मृतकों के परिजन और रिश्तेदार एकत्रित हुए, जिन्होंने शव लेने से इनकार करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर उनके जयपुर भरतपुर रोड स्थित घरों के बाहर रोड  जामकर रोड पर धरना शुरू कर दिया. उन्होंने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई सहित मुआवजे और स्थाई मकान बनवाने की मांग की  परिजनों का कहना है कि पिछले 50  वर्षों से रोड किनारे रहकर हां हम और हमारे पूर्वज जीवन गुजार रहे हैं. रोड के किनारे झुगी झोपड़ियां में रहने के कारण ऐसे में हमेशा ही किसी हादसे का डर बना रहता है पूर्व में भी ऐसा एक दो बार हादसा हो चुका है, लेकिन बीती रात हुए हादसे ने हम सबको हिला कर रख दिया इनके डर को यकीन में बदल दिया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक राजेंद्र प्रधान उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर तहसीलदार हरकेश मीणा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी समाजसेवी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी गिरदावल डोली राम मीणा सहित प्रशासन की ओर से परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने सहित आवास गृह मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते  हुए समझाइश कर जयपुर भरतपुर राजमार्ग रास्ता खुलवाया. वही  मृतकों के शवों को मोर्चरी में  पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर उनका दाह संस्कार करवाया . वहीं,  पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दिया  है.

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................