कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा के पैतृक गांव खोहरा मे ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आओ बनाए गोकुल गांव कार्यक्रम आयोजित

May 14, 2024 - 11:10
 0
कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा के पैतृक गांव खोहरा मे ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आओ बनाए गोकुल गांव कार्यक्रम आयोजित

महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी) 
महुवा राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा  के पैतृक गांव खोहरा स्थित राजकीय फूला देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में सोमवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू  द्वारा आयोजित  आओ बनाएं गोकुल गांव व किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा व ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जयपुर सबजोन इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्म कुमारी सुषमा दीदी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर  किया। 

कार्यक्रम राजस्थान के कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं  राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सतत विकास लक्ष्यों को अर्जित कर गोकुल गांव बनाने व आधुनिक कृषि तकनीक अपनाकर उन्नत किसान बनने पर वक्ताओं द्वारा फोकस कियागया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि आज के समय में अधिक उपज लेने के चलते हमारे किसान भाइयों द्वारा खेती में पारंगत खेती से हटकर रासायनिक खाद व रासायनिक दवाइयां  का प्रयोग करने से हमारी भूमि में जहां पूरी तरह जहर घुल गया है, जो हमारे जीवन के लिए हानिकारक है उन्होंने कहा कि जैसा अन्न वैसा मन यही कारण है कि हम और हमारी युवा पीढ़ी जहर से भरे अन्न का सेवन कर रही है। उन्होंने उपस्थित किसानों से आवाहन किया  कि रासायनिक खाद रासायनिक दवाइयां से कृषि भूमि को बचाए जिससे कैंसर, बीपी, शुगर, अटैक, टीवी जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अन्न में जहर के असर से बीमारियां बढ़ रही हैं  ऐसे में किसान प्राकृतिक खेती के साथ कृषि की नई तकनीक को अपनाए और स्वच्छ वातावरण, पर्यावरण तैयार करें जिससे हमारा देश आगे बढ़ सके। उन्होंने केंचुआ खाद का भी हवाला देते हुए कहा कि अपनी भूमि को शुद्ध करने के लिए किसान यह तकनीक अपनाएं साथ ही परंपरागत खेती के बजाय नई तकनीक अपनाकर अपनी आय बढ़ाए ओर अधिकाधिक पेड़ लगाए। उन्होंने कहा कि भूमिपर वृक्ष घटे तो पर्यावरण आग उगलेगा जिससे सुनामी, भूकंप, लावा जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री होने के नाते किसानों को अधिक आय वाली खेती करने से आप को  मजबूत बनाने की सोच रखता हूं उन्होंने कहा कि नई तकनीक कहां तक पहुंची इसके बारे में किसानों को प्रशिक्षण के तौर पर जानकारी दी जाएगी और उन्हें बताया जाएगा की एक से दो बीघा जमीन से किसान  किस  प्रकार से लाखों का मुनाफा ले सकते हैं।

गोकुल गांव व कृषि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की जयपुर सबजोन इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्म कुमारी सुषमा दीदी ने किसानों व युवाओं को आधुनिक खेती के तौर तरीकों पर प्रकाश डालते हुए नैतिकता पर जोर देते हुए कहा कि  वर्तमान में लोगों को दो वक्त की रोटी की कमी नहीं है लेकिन संतोष का अभाव है, ऐसे में सभी संतोष का भाव रखकर, एक दूसरे के लिए प्रेम की भावना सबके लिए मन में सत्कार का भाव जगाए ओर अच्छा सोचे। 
इस दौरान उन्होंने सर्वशक्तिमान ओर सुख शांति का संकल्प दिलाया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान , लालसोट विधायक रामविलास मीणा, व नसीराबाद विधायक, गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गोपुत्र अवधेश अवस्थी, विद्या दीदी ,सहित बड़ी संख्या में किसान ग्रामीण जन व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................