पांच दिवसीय आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन 20 से
भरतपुर- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा जिले के बयाना तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के बाहुल्य क्षेत्रों के व्यक्तियों को निशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से कार्यक्रमानुसार 20 से 24 मई तक पॉच दिवसीय निःशुल्क एससी आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेंगे।
संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ने बताया कि 21 मई को बयाना तहसील के दार बरहाना, 22 को फरसो, 23 को जसवंत नगर एवं 24 को इमलिया में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संविदा चिकित्सक डॉ. घनश्याम भरनावा शिविर प्रभारी रहेंगे, 20 मई को शिविर प्रभारी एवं चिकित्सक संस्थान से शिविर हेतु आवश्यक औषधियां लेकर प्रस्थान करेंगे।
--00--