लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्बा वैर से तीर्थयात्रियों का एक दल अयोध्या धाम के लिए रवाना

May 18, 2024 - 11:48
May 18, 2024 - 18:49
 0
लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्बा वैर से तीर्थयात्रियों का एक दल अयोध्या धाम के लिए रवाना

वैर भरतपुर ...लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्बा वैर से तीर्थयात्रियों का एक दल तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ। 51सदस्यीय तीर्थ यात्रीयों के दल में स्त्री पुरुष शामिल थे। तीर्थ यात्रीयों के दल ने तीर्थ यात्रा पर रवाना होने से पूर्व श्रीं श्रीं 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज के दर्शन कर श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज के जयकारों के साथ रवानगी की। इन्द्रमोहन शर्मा सेवा निवृत्त प्राचार्य एवं ओउ्म प्रकाश दत्तात्रेय ने बताया कि तीर्थयात्रियों का दल कस्वा वैर से आज दिनांक 18.5.2024 को वाराणसी (काशी ), प्रयागराज (इलाहाबाद ), चित्रकूट,कोकिलावन,नन्दगांव, बरसाना, गोवर्धन, मथुरा, वृन्दावन बांकेबिहारीजी, प्रेम मन्दिर, निधिवन, एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन कर दिनांक 22.5.2024 को वापिस श्री श्री 1008श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज के मन्दिर प्रांगण में पहुंचेंगे। तीर्थ यात्रीयों के दल में धीसीराम शर्मा, केदारनाथ शर्मा,पुरुषोत्तम नगायच,निर्मल सैनी, कृष्णा सोनी, श्री मोहन शर्मा, यादराम शर्मा बारौली,तुरसी सरपंच समराया, इन्द्रमोहन श्रोत्रिय लखनपुर, पुरुषोत्तम पुष्प आदि लोग शामिल थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow