दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एनएच एआई ने एक्सीडेंट रोकने के लिए किया पूजा पाठ, शांति हवन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) नगर पालिका क्षेत्र में होकर निकल रहे दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर NHAI ने एक्सीडेंट रोकने के लिए एक्सप्रेस-वे पर पूजा-पाठ कर शांति हवन करवाया गया। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर आए दिन हो रहे एक्सीडेंट को रोकने के लिए जानकारी के अनुसार NHAI मेंटेनेंस टीम ने पिनान में रेस्ट एरिया के पास एक पूजा पाठ का कार्यक्रम किया। इस दौरान कर्मचारियों ने मिलकर शांति हवन किया व उसके बाद भंडारा भी किया गया।
एनएचएआई प्रशासन ने भी अब यह मान लिया है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है । सड़क हादसे रोकने के लिए एनएचएआई की तरफ से कई प्रयास किए गए बाहर से टीम बुलाकर रोड का अवलोकन कराया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने से दुर्घटनाएं होने का सिलसिला नहीं थम रहा ईश्वर की शरण में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसे रोकने के लिए संपन्न हुई पूजा, यज्ञ के बाद एक कार का भीषण एक्सीडेंट, हो गया था कार डबल पलटी खाकर सीधी हो गई जिसमें सभी सवार सुरक्षित निकले। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सबसे ज्यादा सड़क हादसे एक्सप्रेस वे के पैकेज नंबर 5 व 6 में हो रहे हैं। यह क्षेत्र अलवर जिले में लगता है। एक्सप्रेस वे पर कई बड़े हादसे हो जाने से कई व्यापारियों की जान जा चुकी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मानवेंद्र सिंह की पत्नी की भी हादसे के दौरान मौत हो गई थी। उसके बाद कई सरकारी एजेंसियों ने हादसा होने के कारण का पता लगाने का प्रयास किया एक्सप्रेस वे प्रशासन की तरफ से भी हादसे रोकने के प्रयास किए गए लेकिन उसके बाद भी सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी रहा।
- कमलेश जैन