कोरोना एडवाइजरी के अनुसार मनाया 74 वा स्वतंत्रता दिवस
राजगढ़,अलवर
सकट (16अगस्त) देश की आजादी का महापर्व 74 वा स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को कस्बा सहित आसपास के गांवों व ढाणियों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश की आजादी के बाद यह पहला मौका था। जब ऐसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय महापर्व पर किसी सार्वजनिक या रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन नहीं हो सके थे।
बताया गया कि कोरोना संकट से उत्पन्न हालातों व कोरोना एडवायजरी की पालना को ध्यान में रखते हुए यह महापर्व इस बार साधारण रूप से मनाया जा सका था। कस्बे में स्वतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कोरोना महामारी के चलते इस बार किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पीटी परेड नहीं हो सके। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में विद्यालय स्टाफ द्वारा पौधरोपण किया गया। इस मौके पर व्याख्याता रतन लाल मीणा श्री कृष्ण मीणा सरिता यादव दिनेश कुमार सैनी गुरु सहाय सैनी सीताराम वर्मा रोशन मीणा महेंद्र बैरवा हरिप्रसाद शर्मा मीरा मीणा चंद्रकांता वर्मा शारीरिक शिक्षक चुन्नी लाल मीणा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
- संवाददाता राजेन्द्र मीना की रिपोर्ट