इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण

May 22, 2024 - 21:38
May 22, 2024 - 21:39
 0
इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण

वैर भरतपुर ....इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर ने बुधवार को किया औचक निरीक्षण। गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर ने श्रमिकों के लिए पर्याप्त छाया, पानी एवं फर्स्ट ऐड किट की सुनिश्चितता मुहैया करवाने के निर्देश प्रदान किए।

स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक 

स्वास्थ्य शासन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर पालिका वैर में अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर के निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड संख्या 1 से 25 वाडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सूखा गीला कचरा अलग-अलग करने के बारे में एवं प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग न करने के बारे में ,RRR सेंटर के बारे में जीरो वेस्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत भारत को स्वच्छ बनाए जाने का जो उद्देश्य है। उसे साकार करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए तरह तरह से प्रेरणा दी जा रही है।जिससे कस्बा को सुन्दर सुसज्जित बनाया जा सके। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागृति कर कस्बा को सुन्दर सुसज्जित बनाया जा सके। जिससे लोगों का स्वास्थ्य निरोगी रह सके। लोगों को किया जा रहा जागरूक ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow