सकट के पीएम श्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
सकट कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। विधालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि झंडा रोहण सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी के द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाने के साथ ही देशभक्ति और राजस्थानी गीतों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। वही समारोह के दौरान विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भामाशाह ललित राज मीणा के द्वारा नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस मौके पर एसडीएमसी के सदस्यों की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। मंच संचालन राजेंद्र बोलका ने किया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी ललित मीना, मुरारी लाल जैमन, रामस्वरूप बाबूजी, राजकुमार मीणा, गोपी किशन, गुलजारीलाल मीणा, रंगलाल मीणा, रामकरण मीणा, राधेश्याम सैनी, व्याख्याता श्रीकृष्ण मीणा, दिनेश सैनी, गुरु सहाय सैनी, बबलू सैनी, शिवजी राम मीणा, धर्म सिंह गुर्जर, राजेंद्र मीणा, पी डी मीणा, आशीष शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा, अंशु गुर्जर, सोनम यादव, गुड्डी गुर्जर, मीरा मीणा, चंद्रकांता, राकेश मीणा, संदीप, धमेंद्र सहित विधालय स्टॉफ मौजूद रहा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट