सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन अनिवार्य

May 23, 2024 - 17:41
May 24, 2024 - 10:17
 0
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन अनिवार्य

जिले में 24626 पेंशनर्स वार्षिक भौतिक सत्यापन से वंचित

भरतपुर, 23 मई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे वृद्वजन, विधवा एवं विशेष योग्यजन व्यक्तियों को अपनी पेंशन सुचारू रखने के लिये वर्ष 2024 का भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है।

जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि वार्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है। भरतपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 19222 पेंशनर्स तथा शहरी क्षेत्र में 5404 पेंशनर सहित कुल 24626 पेंशनर्स वार्षिक भौतिक सत्यापन से वंचित है। उन्होंने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक बयाना में 2774, भुसावर 1584, नदवई 2411, रूपवास 3650, सेवर 3958, उच्चैन में 2408 व वैर में 2437 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन नही हुआ है। जिले में शहरी क्षेत्र में ब्लॉक बयाना में 213, भरतपुर 4411, भुसावर में 272 नदवई 287, रूपवास 92, उच्चैन में 70 व वैर में 59 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन नही हुआ है। उन्होने बताया है कि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले पेंशनरों द्वारा निर्धारित समय में भौतिक सत्यापन नही करवाने पर उनकी पेंशन का भुगतान नही हो पायेगा। भौतिक सत्यापन हेतु पेंशनरों के आधार नंबर से मोबाईल नंबर जुडा होना अनिवार्य है। यदि किसी पेंशनर के आधार के साथ मोबाईल नंबर नही जुडा है तो जिला आधार केन्द्र माध्यम से आधार नंबर के साथ मोबाईल नंबर जुडवाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर्स ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र प्लस इत्यादि केन्द्रो पर अंगुली एवं अंगूठे की छाप से बायोमैट्रिक, सत्यापन करवा सकते है। पेंशनर्स स्वयं घर बैठे भी वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु मोबाईल ऐप राजएसएसपी और आधार फेस आईडी डाउनलोड कर फेस रिकॉग्निशन के आधार पर सामाजिक सुरक्षा पेशन योजनान्तर्गत वार्षिक भौतिक सत्यापन करवा सकते है। यह सुविधा पूर्णतयः निःशुल्क है एवं एक मोबाईल से अनेक पेंशनरों का वार्षिक भौतिक सत्यापन संभव है। इसमें पेंशनर के आधार से जुडे मोबाईल नंबर पर ओटीपी भेजकर सत्यापन किया जाता है। उन्होने बताया कि इन माध्यमों से भी पेंशनर का भौतिक सत्यापन नही होने पर वे ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनरों के लिये विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के लिये उपखंड अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आधार नंबर से लिंक मोबाईल पर ओटीपी प्राप्त कर अपना भौतिक सत्यापन करवा सकते है।

--00--

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow