कनिष्ठ अभियंता सेवर ने मालीपुरा में काटे 18 अवैध जल कनैक्शन
भरतपुर, 29 मई। सेवर ब्लॉक के मालीपुरा गांव में अंतिमछोर के उपभेक्ताओं को पेयजल सप्लाई नहीं मिलने की शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अभियान चलाकर 18 अवैध कनेक्शन काटे गऐ।
कनिष्ठ अभियन्ता प्रीतम चौधरी ने बताया कि मालीपुरा के बलाई मौहल्ले में पेयजल का कम दबाव होने से कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन नाली में लीकेज होने एवं अनेक उपभोक्ताओं की अवैध कनेक्शन की शिकायत प्राप्त होने पर बुधवार को अवैध कनेक्शन काटने का सघन अभियान चलाया। इस दौरान उपभोक्ताओं के नाली में होकर जाने वाले कनेक्शन को काटने एवं जिन उपभोक्ताओं के दो कनेक्शन एवं अवैध कनेक्शन पाये जाने पर 18 अवैध कनेक्शन काटे गये। इसके साथ ही नाली में लीकेज पाये गये कनेक्शनों को सही कराया गया एवं जिन उपभोक्ताओं के यहां टोंटी नहीं पायी गई उनको टोंटी लगाने हेतु पाबन्द किया गया। टीम में कनिष्ठ अभियन्ता प्रीतम चौधरी के अलावा सहायक कर्मचारी केदार सिंह, टीकम सिंह, पूरन सिंह एवं धनपाल साथ रहे।
---00---