पृथ्वीराज चौहान के इतिहास के साथ साथ अजयमेरू के गौरव को पुनर्स्थापित करने का लिया संकल्प

May 30, 2024 - 17:02
 0
पृथ्वीराज चौहान के इतिहास के साथ साथ अजयमेरू के गौरव को पुनर्स्थापित करने का लिया संकल्प

खैरथल (हीरालाल भूरानी) 
विपिन संगठनों द्वारा आज पृथ्वीराज चौहान जयंती सप्ताह पर्यंत समारोह के अंतर्गत तपस्वी भवन वैशाली नगर अजमेर में  अजय मेरु सनातन धर्म रक्षा संघ राजस्थान के तत्वाधान में विपिन संगठनों के बुद्धिजीवियों द्वारा पृथ्वीराज चौहान ध्वज एवं मत चूके चौहान पुस्तक का वितरण सम्राट पृथ्वीराज विषय पर संगोष्ठी की गई ।

 मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विख्यात साहित्यकार डॉ सीपी  देवल ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के विषय में जानकारी देते हुए बताया की पृथ्वीराज चौहान अंतिम हिंदू सम्राट थे जिनकी सत्ता दिल्ली तक रही । उन्होंने मोहम्मद गौरी को 16 बार हराकर अपनी शौर्यता का परिचय दिया । उन्होंने अजयमेरु राज्य के विषय में बताया कि नरवर  से लेकर दिवेर  तक 52 कोस की दूरी में पृथ्वीराज चौहान के वंशज निवास करते हैं ।  इस मौके पर सेवानिवृत न्यायाधीश अजयमेरू सनातन धर्म रक्षा संघ राजस्थान के अध्यक्ष अजय शर्मा  ने बताया कि तारागढ़ , ढाई दिन का झोपड़ा और अनेक ऐतिहासिक  उनके द्वारा बनाए गए । पृथ्वीराज चौहान को संस्कृत विषय का  विशेष लगाव व गौ रक्षक भी थे । एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मुगल शासको को महान बताते हुए हिंदू सम्राटों को कमजोर बताया गया है ।

राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय सिन्धी समाज के राष्ट्रीय महासचिव डॉ लाल थदानी और रावत महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ शैतान सिंह रावत ने पृथ्वीराज चौहान के इतिहास के साथ साथ अजयमेरू के गौरव को पुनर्स्थापित करने का संकल्प दोहराया ।
 
कार्यक्रम संयोजक तरुण वर्मा ने बताया कि यह   पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह का मुख्य उद्देश्य उनके वंशजों को सम्मान व इतिहास की हर व्यक्ति को जानकारी देना है । पृथ्वीराज चौहान की जयंती 2 जून 2024 को प्रातः काल नरवर किले पर पृथ्वीराज चौहान की ध्वजा लगाई जाएगी। पृथ्वीराज चौहान  रथ यात्रा 52 कोस  के लगभग होगी जो राजसमंद के दिवेर  तक जाएगा जिसमें अनेक वाहन साथ चलेंगे । 
जगह-जगह पर पृथ्वीराज चौहान रथ का  स्वागत होगा ।  

आगामी कार्यक्रम के तहत पृथ्वीराज चौहान के वंशज जहां  निवास करते हैं उन्हें सम्मान करते हुए मिष्ठान एवं मत चूके चौहान पुस्तक वितरित की जाएगी और पृथ्वीराज चौहान के इतिहास के संबंध  में पत्रक भी बांटे जाएंगे ।
आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के अलावा सिंधु सत्कार समिति से गिरीश आसनानी, राजेश आनन्द , मोहन चेलानी, चंदर बालानी, विजय कुमार शर्मा, बृजेश गौड, इंदर सिंह पवार, देवेंद्र त्रिपाठी,  डॉ ललिता  शर्मा, मंजुला व्यास, राम सिंह उदावत,  गायत्री शर्मा, सुशीला उदावत, डॉ रामनिवास शर्मा, भुवनेश्वर मिश्रा,  सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................