एनएसएस के युवाओं ने किया नवाचार बनाया ड्रिप सिस्टम
प्लास्टिक की बेकार बोतलों से पौधों को पानी देने के लिए बनाया ड्रिप सिस्टम
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में स्थित बगीचे में पौधों को पानी देने के लिए नवाचार करते हुए ड्रिप सिस्टम बनाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने जानकारी दी कि तेज धूप और बढ़ते तामपान से बगीचे में झुलस रहे पौधों की जड़ों में नमी बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों ने पहल की है। महाविद्यालय के सक्रिय विद्यार्थी रिंकी, अंजू, करिश्मा, पंकज, नीरज, अमित, कनिष्क, रजनदीप, मेघा, कुशाल, सोनी, कनिष्क ने अपने अपने घरों से खाली पड़ी बेकार प्लास्टिक की बोतलें लाकर बगीचे में ड्रिप सिस्टम विकसित किया है। छात्र पंकज जांगिड़ का कहना है कि एक बार पाइप से पानी डालने के बाद बोतल से रिसने वाली एक-एक बूंद से लगातार चौबीस घण्टों तक पौधे के नीचे नमी बनी रहेगी, जिससे तेज धूप और गर्मी में पौधे के झुलसने का खतरा समाप्त हो जाएगा। स्वयंसेवकों ने गर्मियों में बीच-बीच में महाविद्यालय में आकर ड्रिप सिस्टम की देखरेख करने का भी संकल्प लिया। स्टाफ सदस्य सौम्या बारेठ और प्रभुदयाल ने इस पहल की सराहना की और इसे प्रभावी एक नवाचार के रूप में अन्य लोगों तक जागरूकता लाने का माध्यम बताया।