रात को हो रहा था पानी का अवैध कनेक्शन :शिकायत मिलने पर जलदाय विभाग की टीम पहुंची मौके पर
पानी के फर्जी कनेक्शन करने वालों पर अब कसेगा कानून का शिकंजा
फर्जी कनेक्शन करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा........ अनूप अग्रवाल
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
जैसे-जैसे गर्मी लोगों को अपने तेवर दिखा रही है वैसे वैसे ही लोग गर्मियों में अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी के फर्जी कनेक्शन करने में लगे हैं l बुधवार देर रात को भेरू घाट नला घूम चक्कर के पास एक उपभोक्ता द्वारा पानी का फर्जी कनेक्शन किया जा रहा था l जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अनूप अग्रवाल के अनुसार फर्जी कनेक्शन करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी l उपभोक्ता ने पानी का फर्जी कनेक्शन तो कर लिया लेकिन गुरुवार को जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में जलदाय विभाग की टीम ने फर्जी कनेक्शन पर शिकंजा काट हुए कनेक्शन को काट दिया साइन अभियंता अनूप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या कनेक्शन करने वाले आरोपी का पहले से ही उन्नीस हजार रूपों का बिल बकाया चल रहा है l इस दौरान जलदाय विभाग की टीम में कजोडमल सैनी, मोहनलाल सैनी, किशन लाल सैनी, नंदलाल सैनी आदि मौजूद रहे l