किशोरपुरा में विद्युत की अव्यवस्था को लेकर चवरा पावर हाउस पर पहुंचे ग्रामीण जैईएन ने दिया आश्वासन
मोरिंडा सड़क पर भूखंडों के बिच लगे पोल हटाए जाएंगे
चवरा (सुमेरसिंह राव) मोरिंडा पावर हाउस से किशोरपुरा गांव में जा रही 11 केवीकी लाइन भूखंडों के बीच लगे पोलों को हटाकर सही दिशा में लगाने,घरों के समाने विद्युत लाइन पर जाल लगाने और ग्रामीण उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली देने की मांग को लेकर आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधित्व मडल पावर हाउस पहुंचकर जेईएन मुकेश जाखड़ से मिलकर उन्हें ज्ञापन सोपा किसान सभा के तहसील अध्यक्ष नाथूराम सैनी,जिला उपाध्यक्ष मदन मेघवाल ने बताया कि किशोरपुरा गांव में पिछले काफी समय से विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है । इसी के साथ भेरुजी महाराज की सड़क से मोरिंडा सड़क तक 11 केवी की लाइन ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा लगाए गए पोल सरासर गलत है लोगों में इसको लेकर भारी गुस्सा है विद्युत जेईएन ने ग्रामीणों को आस्वस्थ किया है की एक दो रोज में खबो को हटाकर सही जगह लगा दिया जाएगा । इस अवसर पर सुरेंद्र कायल,कुलदीप कायल, सुभाष मेघवाल,भविष्य कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।