सेफ्टिक टैंक की सफाई के दौरान मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई
भरतपुर, 30 मई। जिले के नदबई उपखण्ड के गांव नगला मई में सेफ्टिक टेंक की सफाई के दौरान दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 10-10 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि नदबई के गांव नगला मई में सेफ्टिक टेंक की सफाई के समय आकाश पुत्र बिज्जो, करण सिंह उर्फ बोली पुत्र टुनिया, भोलूराम पुत्र रोशन की सफ्टिक टैंक में जहरीली गैस होने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए की सहायता जारी की गई है।
---00---