खुड़ियाना गांव में महिला को बांझ कहने से रोका तो तीन के सर फोड़े
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में खुडियाना में मामूली बातों को लेकर संघर्ष का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार खुडियाना निवासी कमल जाटव ने बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी सरिता के शादी के 4 साल बाद भी कोई संतान नही हुई जिसको आये दिन हमारा पड़ोसी नरेश जाटव ताने मारता है ओर उसको मनहूस कहता है, जो सनकी टाइप का लड़का है जिसको हमारे द्वारा काफी बार समजाया गया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज़ नही आया।
परसो जब मेरी पत्नी और मेरे छोटे भाई की पत्नी उनके घर के सामने से पानी भरने के लिए जा रही थी तब भी नरेश ने मेरे छोटे भाई की पत्नी सरिता को गाली गलौज ओर बांझ कहा जिसको लेकर मेरे परिवार और नरेश के परिवार की महिलाओं का आपसी विवाद हो गया और गाली गलौच हो गयी लेकिन वह मामला परसो शाम को शांत हो गया था।
आज सुबह नरेश जाटव ओर उसके परिवार जन एक राय होकर मेरे परिवार पर हमला कर दिया जिसमें मेरे पिता गंगाधर 65 (वर्ष) माँ रामवती 62 (वर्ष) पत्नी सुमन 30 (वर्ष) ओर मेरे ऊपर हमला कर दिया जिसमें में तो भाग गया लेकिन मेरी पत्नी, माँ, और पिता को गम्भीर चोट आई जिसमे माँ को जिला अस्पताल अलवर के लिए भर्ती करवाया गया और पत्नी को निजी अस्पताल में लेकिन पिता की हालत नाजुक बनी हुई है जिसको जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया जिसकी हालात अभी गम्भीर बनी हुई है। मारपीट करने वाले लोगो का नाम नरेश जाटव, सरोज, भरतलाल, सत्येंद्र, महेश सहित कुल 5 लोगो ने लाठी डंडा फरसी, ओर लोहे के सरिये से वार किया था।पूरे मामले की सूचना बेतुकला पुलिस को दे दी गयी है लेकिन अभी मामला दर्ज नही करवाया गया है ।
- अनिल गुप्ता