राजगढ़ के थाना राजाजी ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे चल रहा समर कैंप
ग्रीष्म कालीन एच.एस.जी. शिविर का जिला सचिव संगीता गौड़ ने किया निरीक्षण
अलवर. हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय अलवर के तत्वाधान मे राजगढ़ के थाना राजाजी ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे चल रहे समर कैंप का निरिक्षण जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़ के द्वारा किया गया। इस समर कैंप मे मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन, डान्स, कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे बच्चों का मनोबल के साथ अपनी प्रतिक्रिया निभा रहे है। श्रीमती गौड़ ने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। डांस क्लास के दौरान श्रीमती संगीता गौड़ ने स्वयं डांस कर के बच्चों को डांस करने के तरीके को बारीकी से समझाया। इस निरिक्षण के दौरान उपाध्यक्ष कृष्ण अवतार, विश्राम सैन, ब्लॉक सचिव बाबूलाल, जिला प्रभारी सौरभ वर्मा, जिला कमिश्नर अमित मीना, दिनेश शर्मा, दुलीचंद, छोटे लाल मीना एवं उनकी टीम के सदस्य मौजूद रहे। और जिला प्रभारी सौरभ वर्मा ने इस समर कैम्प के बारे में जानकारी दी। सभी पदाधिकारियों ने बच्चों के इस कैम्प में बच्चों के सीखने की लगन की तारीफ की
- रितिक कुमार