राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित स्व श्री जालम सिंह महेचा की स्मृति में 9 जून को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन :पाली पुलिस अधीक्षक ने किया पोस्टर विमोचन
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
पाली के पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट IPS के द्वारा स्व जालम सिंह महेचा की स्मृति में 09 जून 2024 को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन पाली में श्री चैन सिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली और अन्य पुलिस अधिकारियो की उपस्थिति में पाली में किया गया ।
पाली पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियो, कर्मचारियों और युवाओं से रक्तदान करने की अपील की ।
मारवाड़ के समाज सेवी और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित स्व श्री जालम सिंह महेचा की स्मृति में जोधपुर में 9 जून को सिद्धार्थ पैलेस होटल कायलाना रोड पर रखा गया है । भीषण गर्मी में अस्पतालों में रक्त की आवश्यकता और थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो में रक्त की जरूरत के लिए इस पुनीत कार्य के लिए रक्त वीर युवाओं में जोश है। पिछले वर्ष भी करीब 500 यूनिट रक्त दान पुलिस कर्मियों और नागरिकों के द्वारा किया गया था।