सिद्ध पीठ वेंकटेश देवस्थान लोहार्गल तीर्थ में अन्नकुट महोत्सव संपन्न, वेंकटेश भगवान का अलौकिक फूलों से हुआ श्रृंगार
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) शेखावाटी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल के वेंकटेश बालाजी मठ में अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया l अंकूट महोत्सव के दौरान वेंकटेश बालाजी का अलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया गया l वेंकटेश पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक माह की आवला नवमी के दिवस नये धान का छप्पन भोग बना के लक्ष्मी वेंकटेश भगवान को लगाया गया दोपहर 1:15 बजे महाआरती कर वेंकटेश बालाजी के अन्नकुट की झांकी के दर्शन के साथ भगतों को प्रसादी भण्डारा करवाया गया l अन्नकूट महोत्सव के दौरान हज़ारो की संख्या में श्रद्धालुओ ने भाग लिया l वेंकटेश पीठ के अश्विनी आचार्य महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद दिया एवम् भगतों ने लक्ष्मी वेंकटेश भगवान से मन्नत माँगी l अंकूट महोत्सव के दौरान ही वेंकटेश बालाजी मंदिर में प्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l