राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित

जिला कलेक्टर ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को किया चेक का वितरण

Mar 28, 2025 - 19:59
 0
राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत विकास एवं सुशासन उत्सव आयोजित

कार्यक्रम के दौरान काव्या स्वयं सहायता समूह को दिया 5 लाख रूपये का चेक

खैरथल (हीरालाल भूरानी )  राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शुक्रवार को विकास एवं सुशासन उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में चित्रकूट धाम स्टेडियम, भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण जिला सचिवालय खैरथल तिजारा के सभागार में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व विधायक किशनगढ़बास रामहेत सिंह यादव, जिला कलक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट,  उपखंड अधिकारी मुंडावर सुरेश कुमार बलई, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, नगर परिषद उपसभापति वरुण डाटा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, आमजन एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं आमजन को शपथ दिलवाई गई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निर्धारित प्रारूप अनुसार राजस्थान की महान परंपराओं का सम्मान एवं निर्वहन करते हुए राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनने की शपथ ली।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण -    इस अवसर पर भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लगभग 10000 करोड रुपए के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया साथ ही राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना, सभी जिलों की पंच गौरव पुस्तिका एवं ई-उपचार एप का शुभारंभ एवं विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निकायों का सशक्तिकरण, हरित अरावली विकास परियोजना, फायर एनओसी प्रक्रिया का सरलीकरण, नए जिलों में डीएमएफटी का गठन, प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 तक सप्ताह में 2 दिन रजिस्ट्री तथा राशन दुकानों में अन्नपूर्णा भंडार के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए।

जिला कलेक्टर द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चैक वितरण -   इस दौरान आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट द्वारा नगर निकाय विभाग द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना के तहत गणेशी राम को 10000 हजार रूपये, निर्मला देवी को 20000 हजार रूपये, तन्नू कौर को10000 हजार रूपये, पहलवान सिंह को 10000 हजार रूपये, केशव कुमार को 10000 हजार रूपये के चेक वितरित किए। इसके साथ ही दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY-NULM के अन्तर्गत काव्या स्वयं सहायता समूह को  5 लाख रूपये चेक दिया गया। DAY-NULM योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर के 5 लाभार्थियों को स्ट्रीट वेण्डर कार्ड का वितरण भी किया।      

शनिवार को युवा एवं रोजगार उत्सव का होगा आयोजन -   राजस्थान दिवस समारोह की कड़ी में जिला स्तरीय 'युवा एवं रोजगार उत्सव' का आयोजन शनिवार को दोपहर 12.00 बजे से जिला सचिवालय सभागार में किया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................