भारतीय संस्कृति की पहचान साडी के सम्मान के लिए आयोजित हुआ वाकेथान
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के आहवान पर प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के मार्गदर्शन में मकराना माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा साडी वाकेथान का आयोजन रविवार को शहर के महेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष शशि लढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया की हमारी संस्कृति हमारा अभियान साडी भारतीयता की पहचान की थीम पर यह कार्यक्रम नेपाल सहित 27 प्रदेशों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने पीली साडी पर लाल दुपट्टा लगाकर भाग लिया, जिसे लढा ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया। एडवोकेट शुभम माहेश्वरी ने बैनर का लोकार्पण करते हुए साडी के पहनावे के सांस्कृतिक, आध्यत्मिक एवं वैज्ञानिक पहलूओं से अवगत कराया। प्रदेश उपाध्यक्षा मीनाक्षी रादंड ने सभी बहनों को धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों तथा देवालयों पर साडी ही पहनकर आने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला कोषाध्यक्ष सीमा मंत्री, स्थानीय अध्यक्षा सुनिता डागा, सचिव कोमल रान्दड़ की सहभागिता रही। साडी वाकेथान में माहेश्वरी समाज सहित विभिन्न महिला संगठनो की करीब 150 महिलाओं ने भाग लिया।