स्कूल परिसर मे बेजुबान पक्षियो के लिए भी लगा रखे है पानी के अनेक परिण्डे
पाण्डेय रूपबास सरकारी मिडल स्कूल स्टाफ ग्रीष्मकालीन मे भी हर 5 वे दिन घर से आकर पेड पौधो को पानी के टैन्कर मंगवाकर पिलाते है पानी--- लोकेश किराड प्रधानाध्यापक
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की सरकारी मिडल स्कूल-पाण्डेय रूपबास के एच.एम. लोकेश किराड ने बताया है कि हमारे विधालय मे लगभग 50--60 पेड पौधे लगा रखे है जिनकी देखभाल हमारे समस्त स्टाफ के द्वारा लगातार अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है , इसी को ध्यान मे रखते हुए हमारे द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी पानी के टैन्कर निजि खर्चे से मंगवाकर पेड पौधो मे समस्त स्टाफ के द्वारा घर से आकर पानी दिया जाता है और पेड पौधो की प्यास बुझाई जाती है।
प्रधानाध्यापक किराड ने मिडिया को बताया कि रविवार सुबह ही समस्त स्टाफ जल्दी ही विधालय मे आ गया था और फिर पानी का टैन्कर मंगवाकर सभी पेड पौधो मे पानी दिया गया और साथ ही साथ विधालय परिसर मे पक्षियो को पानी पीने के लिए भी अनेक परिण्डे लगा रखे है तो उन सभी परिण्डो को भी पानी से भरा गया तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय मे हम नियमित रूप से हर 5 वे दिन ऐसा करते ही रहते है। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्रधानाध्यापक लोकेश किराड के किराड के द्वारा दी गई है।