मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश धींवा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया सम्मानित
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने ली परेड सलामी
झुंझुनूं (सुमेर सिंह राव ) राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने परेड की सलामी ली एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा भेजे गये पुलिस पदक प्रदान किए। राजवीर फौजी ने बताया कि चनाना झुंझुनू निवासी वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत जयप्रकाश धींवा द्वारा भारतीय राजदूतावास रियाद सऊदी-अरब में पदस्थापन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का गोपनीय एवं कुशल प्रबंधन किया तथा कोविड-19 के दौरान वन्दे भारत मिशन के तहत प्रवासी भारतीयों को वतन वापसी में उल्लेखनीय कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति पुलिस पदक देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में सेरेमोनियल परेड, रक्तदान शिविर, पुलिस बैंड डिस्प्ले, सेमीनार, खेलकूद प्रतियोगिताएं और पौधारोपण के कार्यक्रम किए गये।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस मनाया जाता है। इस बार गत 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता होने के कारण 12 जून को मनाया गया। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, अकादमी निदेशक पी रामजी, सेमिनार समिति अध्यक्ष अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस डॉक्टर प्रशाखा माथुर एवं पुलिस आयुक्त जयपुर सहित आला अफ़सर मौजूद रहे।