गांधी वाटिका एवं म्यूजियम सेंट्रल पार्क को खोलने बाबत मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
तिजारा (मुकेश शर्मा)
तिजारा में उपखंड संयोजक बक्सानंद भारती के निर्देशन में, जयपुर स्थित गांधी वाटिका एवं म्यूजियम सेंट्रल पार्क को आम जनहिताय खोलने बाबत उपखंड अधिकारी तिजारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए करीब 85 करोड रुपए की लागत से गांधी वाटिका एवं म्यूजियम का निर्माण किया था। बड़े ही दुख की बात है कि वर्तमान सरकार ने उक्त वाटिका एवं म्यूजियम पर ताला लगा दिया है, इसे खुलवाकर गांधीवादी विचारधारा को सुचारू रूप से चलने दें। साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि ज्ञापन के बाद भी यदि ताला नहीं खुलवाया गया तो, उपखंड, जिला व प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे, इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। इस अवसर पर उपखंड संयोजक बक्सानंद भारती, सहसंयोजक सूबे खान, नरेश शर्मा, हक्कू खान, कैलाश सिसोदिया, हक्क खान, एमपीएस आसमा, कृष्ण सेन आदि उपस्थित रहे।