मीणा समाज विकास संस्थान चुनाव: सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, श्योजी राम मीणा जालमपुरा अध्यक्ष बने

Jun 16, 2024 - 18:11
 0
मीणा समाज विकास संस्थान चुनाव: सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, श्योजी राम मीणा जालमपुरा अध्यक्ष बने

जहाजपुर (आज़ाद नेब) मीणा समाज विकास संस्थान के चुनावों में जालमपुरा निवासी श्योजी राम मीणा अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष रामराज मीणा सहित सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था मीणा समाज विकास संस्थान के चुनावों में आज अध्यक्ष पद के लिए छः जनों ने नामांकन दाखिल किए ओर उपाध्यक्ष पद के लिए एक महिला सहित चार जनों एवं सचिव पद पर एक महिला सहित दो जनों ने नामांकन पत्र दाखिल किए कोषाध्यक्ष व सह सचिव पद पर एक एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कल्याण सिंह मीणा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए खेमराज मीणा सरसिया, सोजी राम मीणा टोला, कालूराम मीणा बोरनी, रामकुमार मीणा उरणा, नेहरू लाल पांचा का बाड़ा, श्योजी राम मीणा जालमपुरा के नामांकन दाखिल किया। उपाध्यक्ष के लिए संत कुमार मीणा गाडोली, सरोजना मीणा, रामलाल मीणा मातोलाई, सुरेंद्र मीणा जालमपुरा ने नामांकन दाखिल किया है‌।कोषाध्यक्ष पद पर रामराज मीणा बोराणी का दाखिल किया। सचिव कमल सिंह मीणा लुहारी कलां, सरोजना मीणा ने नामांकन दाखिल किया है। सहसचिव के लिए सुरेश मीणा छाजेलों का खेड़ा का दाखिल किया गया।

अध्यक्ष पद से खेमराज मीणा सरसिया, सोजी राम मीणा टोला, कालूराम मीणा बोरनी, रामकुमार मीणा उरणा, नेहरू लाल पांचा का बाड़ा, ने अपना नामांकन-पत्र वापस लेने से जालमपुरा निवासी श्योजी राम मीणा अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए, उपाध्यक्ष के लिए सरोजना मीणा, रामलाल मीणा मातोलाई, सुरेंद्र मीणा जालमपुरा ने नामांकन पत्र वापस लेने से गाड़ोली निवासी संत कुमार मीणा को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए। सचिव पद के लिए सरोजना मीणा ने अपना नामांकन पत्र वापस लेने से लुहारी कलां निवासी कमल सिंह मीणा निर्विरोध सचिव चुने गए। कोषाध्यक्ष व सहसचिव पद के लिए एक एक ही नामांकन पत्र आने से कोषाध्यक्ष पद पर बोराणी निवासी रामराज मीणा व सहसचिव पर पर छाजेलों का खेड़ा निवासी सुरेश मीणा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। 

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निवर्तमान अध्यक्ष कस्टम लादू राम मीणा द्वारा माल्यार्पण किया गया ओर सभी को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में खेमराज मीणा सरसिया, रणजीत सिंह मायला पोलिया को कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया। इस दौरान रामजस मीणा, किशन सिंह मीणा, रमेश मीणा, अभय सिंह मीणा सरसिया, राम प्रसाद मीणा लुहारी कलां, जय सिंह मीणा ऊंचा सहित अन्य समाज के पंच पटेल मौजूद थे।

गौरतलब है कि जहाजपुर क्षेत्र की राजनीतिक व सामाजिक परिदृश्य से यह संस्थान व इसके पदाधिकारियों का विशेष महत्व रहता है। क्योंकि की क्षेत्र मे मीणा समाज की तादाद ज्यादा होने से मीणा विकास संस्थान द्वारा जो भी (राजनीतिक व सामाजिक) फैसले लिए जाते है उनका व्यापक असर क्षेत्र मे देखने को मिलता है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................