आपदा प्रबंधन के लिए किया जागरूक ,आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम
अलवर ,राजस्थान
आपदा प्रबंधन को लेकर युवा जागृति संस्थान के स्किल कैंपस पर विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं से बचने के उपायों की जानकारी दी गई आपदा प्रबंधन के अधिकारी इंस्पेक्टर किशन सैनी (एनडीआरएफ)ने बच्चों को भूकंप अग्निकांड व अन्य प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के लिए जागरूक किया और बताया कि आपदाओं से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन कमेटी का गठन किया जाना चाहिए साथ ही आपदाओं से निपटने के तरीके बताएं उन्होंने बाढ़, भूकंप व लू से बचने के उपायों की जानकारी दी गर्मी के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप अधिक रहता है ऐसे में उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए बच्चों को प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से बचने की जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान इंस्पेक्टर किशन सैनी ने बच्चों को बताया कि किस तरह से वे अपना बचाव करें भूकंप आने की स्थिति से कैसे निपटा जाए ,इसके लिए खुले मैदान में चले जाना चाहिए और अचानक बाढ़ के आने पर किसी ऊंची इमारत या ऊंचे स्थान पर चले जाना चाहिए ,यदि पहले से सूचित हो तो सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए इसके बाद उन्होंने मानव निर्मित आपदाओं के बारे में बताया जैसे कि सड़क दुर्घटना, आग लगने पर अग्निशामक यंत्र का प्रयोग किस प्रकार किया जाना चाहिए, तत्काल 101 पर दमकल विभाग को सूचित करना चाहिए ,और यदि सड़क दुर्घटना हो तो हमें पीड़ित को 1 घंटे के भीतर अस्पताल तक पहुंचाना चाहिए ताकि उसका जीवन बचाया जा सके इसके साथ ही आखिर में उन्होंने आपदा प्रबंधन व प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी।
- अनिल गुप्ता