रामगढ़ पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने के आरोप मे एक युवक को किया गिरफ्तार
रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
आपरेशन एंटी वायरस विशेष अभियान के अंतर्गत रामगढ़ थाना पुलिस ने सोशियल मीडिया के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी रोबदीन उर्फ रोबिन को गिरफ्तार कर तीन एंड्रॉयड मोबाइल किए जप्त।
पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक जयपुर राजस्थान के निर्देश पर साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ चलाए गए आपरेशन एंटी वायरस विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा एवं डीएसपी औमप्रकाश विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में एएसआई बंसीलाल कांस्टेबल जफ्फर , हरभजन, विजय सिंह ड्राइवर जितेन्द्र की टीम गठित कर आई टी सेल के सहयोग से सोशियल मीडिया पर फर्जी आईडी बना फर्जी सैना की वर्दी में फोटो भेज इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर आदि के बेचने के विज्ञापन डालकर अन्जान नंबरों पर फोन पे, गूगल पे,क्यू आर कोड के जरिए रकम डलवा ठगी करने वाले रोबदीन उर्फ रोबिन पुत्र हनीफ खान उम्र 20 वर्ष निवासी कोटाखुर्द थाना रामगढ़ को गिरफतार कर किया। और उसकी तलाशी लेने पर मिले तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन जप्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी द्वारा ठगी की कि गई अन्य वारदात खुलने की संभावना है।