सुरेश मीणा किशोरपुरा को अंतराष्ट्रीय अवॉर्ड , भूटान देश के थिम्फू में मिला सम्मान
नई दिल्ली (सुमेर सिंह राव)
भारत की प्रतिष्ठा शक्ति पंचशील सिद्धांत एवं विश्व बंधुत्व एकामेंहे के लिए अहम भूमिका निभा रहे सुरेश मीणा किशोरपुरा को भूटान देश के थिम्फू में रॉयल भूटान अवार्ड से नवाजा गया है ।अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आयोजित G -22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में किशोरपुरा को भारत - भूटान राष्ट्र का गौरव बढ़ाने पर भूटान देश के बौद्ध धर्म गुरु सागै दोर जी, पूर्व प्रधानमंत्री किंग जेंग दोरजी पूर्व मंत्री लोकनाथ शर्मा भूटान सरकार, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस महामहिम दासों रिनजिन पेनजुर सहित कई विभूतियों ने सम्मानित किया है। 19 से 21 जून तक आयोजित भारत भूटान समरसता सोशल मिशन यात्रा के विचार प्रजेंटेशन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भारत की 18 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है। सुरेश मीणा किशोरपुरा लंबे समय से मानव समाज के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं इन्हें कई बार देश-विदेश में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है मीणा को अवार्ड मिलने पर लोगो ने बधाई दी है। सुरेश मीणा ने भूटान यात्रा से पहले नई दिल्ली स्थित राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि के दर्शन किए। इसके बाद वो भारतीय दल के साथ प्रोटोकाल लवाजमे से जयगांव पहुंचे ।जहा भारत भूटान बॉर्डर सीमा पर सभी सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं का भूटानी नागरिकों के द्वारा अभिनंदन किया गया। यात्रा के दौरान भारतीय टीम ने थिम्फू शहर के महात्मा बुद्ध स्टेच्यू शिव टेंपल और अन्य खूबसूरत दार्शनिक स्थलों की विजिट की। भारतीय शिष्ट मंडल ने भूटान सरकार के प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक रात्रि भोज में भूटानी व्यंजनों का लुप्त उठाया। भूटान यात्रा से भारतीय टीम 24 जून तक अपने घरों पर लोट जायेंगे।।