मुनि श्री 108 अनुपम सागर महाराज व मुनि श्री 108 यतींद्र सागर जी ससंघ का धर्मनगरी बिजयनगर से मंगल विहार
गुरला (बद्रीलाल माली) आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री 108 अनुपम सागर जी व मुनि श्री 108 यतींद्र सागर जी महाराज संसघ का 22 जून शनिवार को शाम 5.30 बजे स्थानीय संजयनगर रोड स्थित श्री शांतिनाथ चौबीसी जिनालय से श्री प्राज्ञ कॉलेज रोड, 27 मील होते हुए ब्यावर की ओर मंगल विहार हुआ। श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचन्द बड़जात्या ने बताया कि मुनि श्री 108 अनुपम सागर जी महाराज ससंघ ने बिजयनगर से 8 Km विहार कर रात्रि विश्राम संचेती फार्म हाऊस में किया।
मुनि श्री108 अनुपम सागर जी महाराज के मुखारविंद से सुबह श्री शांतिनाथ जिनायतन चौबीसी मंदिर में श्रावकों को मूलनायक श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के महामस्तिकाभिषेक शांतिधारा कराई। जिसमें सभी श्रावक बंधुओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया एवं धर्म प्रभावना की। मुनि श्री 108 अनुपम सागर व मुनि श्री 108 यतींद्र सागर जी महाराज ससंघ ने बिजयनगर प्रवास के दौरान प्रतिदिन धर्म चर्चा की। इस दौरान उन्होंने धर्मयात्रा में उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं में धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ने की भावना बढ़ाई। विहार के दौरान दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष प्रभाचंद बड़जात्या,मंत्री टीकमचंद शाह, सुभाष कासलीवाल,बसंतीलाल कोठारी,संजय बज,वीरेंद्र पाटोदी, गुरु भक्त अक्षत जैन,अभिषेक बड़जात्या,कमलेश पाटनी, जितेंद्र डोसी,जयप्रकाश बड़जात्या,अभिषेक पहाड़िया,अजीत वैद,विकास कोठारी,संजय पाटनी, मनोज कोठारी,कुन्तुलाल गदिया,नवयुवक मण्डल अध्यक्ष अंशुल गोधा,अरिहंत जैन,वैभव कोठारी,शुभ जैन, हर्षित जैन,मोहित पाटनी, महिला मण्डल अध्यक्ष सरिता कोठारी,सीमा कोठारी, प्राची कोठारी के साथ ही कई भक्तजन उपस्थित थे।