मटकियां लेकर उपखंड कार्यालय पर किया ग्रामीण महिलाओं ने प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
जहाजपुर (15 जुलाई /आज़ाद नेब) पानी, बिजली, नरेगा, आम जनता के साथ भेदभाव, सरकारी योजनाओ का दुरुपयोग किए जाने को लेकर पीपलूंद उप सरपंच सावन टांक के नेतृत्व में ग्रामीणों महिलाओं ने मटकियां लेकर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार, ग्राम पंचायत में कोरम मीटिंग नहीं की जाने, सरकारी योजनाओ का दुरुपयोग किए जाने ओर सरकार की जनहितकारी योजना में आम जनता के साथ भेदभाव किया जाने, ग्राम पंचायत के पूरे कार्यकाल में किस मद से कितने पैसे आए ओर किस मद में कितने पैसे खर्च किए उसकी जानकारी ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों को बतायें जाने, राजस्व गांव सुभाषनगर की विद्युत सप्लाई को पीपलूंद से जोड़कर विद्युत आपूर्ति करने, पेयजल हेतु नव निर्मित चम्बल योजना के तहत पानी की टंकी से लाइन डालकर सप्लाई चालू करने की मांग की।
जिस पर विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने पंचायत संबंधित सभी मांगों को पूरा करने, बिजली निगम अयन सुरेश मीणा ने जल्द ही विद्युत आपूर्ति करने, पीएचडी अयन विकास जैन, एवं चंबल परियोजना के अयन अनिल जांगिड़ ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर आपके घरों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप चालू हो जाएगी। इस दौरान उप सरपंच सावन टांक, कालू समदानी नवल मूंदड़ा, सोनू पंचोली, गोविंद गौड़, धमेंद्र नानावत, सोकरण तेली, गोपाल तिवारी, रामदेव पुरी, रामप्रसाद कुम्हार, खाना खारोल, दुर्गा देवी टांक, भूरी कुम्हार सहित अन्य ग्रामीण पुरूष एवं महिलाएं मौजूद थी।