अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा ने अंता ईदगाह सदर रसूल मोहम्मद अंसारी का किया इस्तकबाल
बारां (राजस्थान) अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि अंता जुमला मुसलमानान की तरफ से ईदगाह सदर के चुनाव में रसूल मोहम्मद अंसारी के सदर चुने जाने पर रसूल मोहम्मद अंसारी का इस्तकबाल अंता पहुंचकर अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी हाजी , हाजी इकबाल हुसैन , हाजी वसीम अहमद व हाजी अब्दुल हसीब ने साफा पहनाकर शाल उड़ाकर माला पहनाई और मुंह मीठा कराकर इस्तकबाल किया इस मौके पर नव निर्वाचित सदर ईदगाह अंता रसूल मोहम्मद अंसारी ने अपने कार्यकाल में अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया