भरतपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दो दिवसीय धरपकड अभियान में 215 अपराधियों को किया गिरफ्तार
भरतपुर जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये गए दो दिवसीय धरपकड अभियान में 215 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के 270 अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की 68 टीमों द्वारा लगभग 264 स्थानों पर दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष अभियान के दौरान हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, ईनामी, वांरटी, स्थाई वांरटी एवं मुकदमों में वाछित चल रहे 13 बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ अवैध हथियार रखने पर 1 जने को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अवैध कट्टा को जब्त किया गया। अवैध शराब में 10 जनों को गिरफ्तार कर 616 पव्वा अवैध देशी शराब जब्त करने के साथ जुआ/सट्टा खेलते हुये पाये जाने में 24 जुआरी/सटोरियों को गिरफ्तार कर ₹17845 की नकदी भी बरामद की गई। इस दौरान शान्तिभंग में 97 जनों को धारा 151 सीआरपीसी में, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर 12 जनों तथा 1 जने को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में किया गया गिरफ्तार। हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, आर्म्स एक्ट व अन्य प्रकरणों में वांछित 47 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्माक कार्यवाही कर उन्हें पाबंद किया गया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय