बिजली कटौती को लेकर लोगो मे रोष: 33/11केवी सब स्टेशन का किया घेराव, समाधान नही हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन
सिरोही (रमेश सुथार) विधुत विभाग द्वारा बिजली कटौती व अन्य समस्याओं से परेशान होकर वराडा देलदर गांव के बीच स्थित 33 केवी जी एस एस के अन्तर्गत वराडा देलदर,मंडवारिया,मनोरा, सतापुरा गांवो के ग्रामीणो ने मंगलवार को घेराव किया।व अधिकारियों को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन मे बताया कि बार बार हमेशा बिजली काट दी जाती है दिन के अलावा रात्रि को भी तीन चार घंटे बिजली काट दी जाती है जिससे आम लोग परेशान हो गये है एक तरफ भयंकर गर्मी पड रही ओर एक तरफ विधुत कटौती जिसके चलते लोगो का जीना हराम हो गया ।बीमार व वृद्ध लोग तो चैन से बैठ नही पाते साथ ही गर्मी के चलते पंखे कुलर से कुछ राहत मिले तो वो भी कटौती के कारण बन्द हो जाते है ।बताया गया कि अगर इस बिजली समस्या से समाधान नही हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जायेेेेगा जिसकी जिम्मेदारी विधुत विभाग की होोंगी ।साथ ही बताया का यहा लम्बे समय से पुराने कार्मिकों को हटाया जावे व जल्द नये कार्मिक लगाये जावे।
इनका कहना।
- हमारी तरफ से कोई बिजली कटौती नही की जाती।हम भी नही चाहते कि यहा कटौती हो यह समस्या आगे से है वो है लोड सिडिग जिसके चलते इन फिडरो पर काटी जातीं है।लोड सिडिग के चलते हम कुछ नही कर सकते ये जयपुर से होता है।फिर भी अवगत करवा दिया है - (श्रीमती ज्योति मीना जेईएन सब स्टेशन 33/11केवी वराडा)
- 33केवी जीएसएस पर लोड सिडिग के कारण विधुत कटौती की जा रही है । जावाल नगरपालिका होने से वहा नही कट रही । गर्मी के चलते लोड बढ जाता है दिन मे तो सोलर लगे होने से लोड कम हो जाता है वही रात्रि मे लोड बढने से आगे से लोड सिडिग से बिजली कट जाती है फिर भी हम समस्या को आगे भेजते है क्या दिशा निर्देश मिलते है । - (राजेन्द्र कुमार एईएन जावाल विधुत विभाग )