नारायणपुरमें विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा 2 जुलाई से होगी आयोजित
सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर में श्री मुरली मनोहर चतुर्भुज जी महाराज मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के लिए 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 22 वा श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा ने बताया कि यज्ञ व कथा के आयोजन को लेकर 2 जुलाई को प्रात: 7 बजे सकट गांव में स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर से गणेशजी व कलश पूजन के साथ विधिवत बैण्ड बाजों की स्वर लहरियों के बीच कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा सकट गांव की नगर परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी इस दिन से यहां प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा वहीं 3 जुलाई से प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 9 बजे एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक विष्णु महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित होगा। भागवत कथा कार्यक्रम के कथा व्यास संत साईं राम महाराज होगे वही विष्णु महायज्ञ का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ यज्ञाचार्य पं रामबाबू शर्मा के द्वारा सम्पन्न करवाया जाएगा। यज्ञ व कथा का समापन पूर्णाहुति के साथ 10 जुलाई को होगा इस मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट