प्रदेश माली सैनी महासभा में गीता सोलंकी महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष व देवाराम सैनी प्रदेश सचिव चुने गए
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा की प्रदेश स्तरीय आमसभा का आयोजन स्वेज फार्म सोडाला स्थित हीरा वैली रिसोर्ट में बिरदाराम देवड़ा रिटायर आरएएस की अध्यक्षता व संरक्षक ठेकेदार सेवाराम दग्दी के मुख्य आथित्य में सर्व सहमति से माली (सैनी) महासभा का गठन कर संगठन के पदाधिकारियो सहीत एक सौ दो सामाजिक कार्यकर्ताओ को चुना गया। इस बैठक में राजस्थान के सभी जिलों के सैंकडौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन करते हुए अजमेर पुष्कर निवासी ताराचंद गहलोत को प्रदेश अध्यक्ष, भवानी शंकर माली को महामंत्री मुख्यालय व बहादूर सैनी को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। वहीं महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष पद पर मकराना कि गीता सोलंकी, कार्यकारी अध्यक्ष शीला सैनी को बनाया गया। इसी के साथ बिदियाद निवासी देवाराम सैनी को समाज व संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं लगनशीलता को देखते हुए इनको प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा गया। नव निर्वाचित मुख्यालय महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि प्रदेश की यह राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा 1982 से प्रदेश में कार्यरत है लेकिन इसका कॉपरेटिव डिपार्टमेंट से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हुआ था। इस दौरान संरक्षक सेवाराम दग्दी, पूर्व के पदाधिकारी एवं समाज बंधुओ ने आमसभा में तीन पदों का निर्वाचन किया तथा 14 जिलाध्यक्षो सहित 102 लोगों की प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया गया साथ ही महिला विंग अध्यक्ष गीता सोलंकी नागौर एवं कार्यकारी अध्यक्ष शीला सैनी को नियुक्त किया गया। माली ने बताया कि बैंक अकाउंट पैन कार्ड सहित सारी विधिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है अब जल्द ही प्रदेश स्तर पर कार्यकारणी का विस्तार कर सभी जिलों के अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे तथा विधान के अनुसार हर 2 महीने में कार्यकारणी की मीटिंग जिलों में बुलाई जाएगी।