तालीमी कॉन्फ्रेंस और अवार्ड प्रोग्राम अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के द्वारा संपन्न

Jun 30, 2024 - 16:47
 0
तालीमी कॉन्फ्रेंस और अवार्ड प्रोग्राम अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के द्वारा संपन्न

बाराँ/ राजस्थान

अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि पूर्व से नियत कार्यक्रम तालीमी कॉन्फ्रेंस और अवार्ड प्रोग्राम आज 30 जून 2024 को पंचायत जमातखाना श्योपुरियान बांरा में संपन्न हुआ इस प्रोग्राम में पूरे जिले के सेकेंडरी क्लास में 113 बच्चों ने 75% से ज्यादा नम्बर हासिल किये इन सभी बच्चों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिया जाकर सम्मानित किया गया । सीनियर सेकेंडरी क्लास में  85 बच्चों ने 80% से ज्यादा नम्बर हासिल किए जिन्हें मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिया जाकर एजाज इकराम किया गया । 
सैकेंडरी क्लास में पूरे जिले में तीसरे नम्बर पर अलीना खान पुत्री साजिद खान नहारगढ ने 93.17% दूसरा स्थान रेहान गौरी पुत्र उस्मान गनी अटरु ने 96.50% व पहले स्थान पर मन्नत पुत्री शहजाद खान केलवाड़ा 97.33% अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया। सीनियर सेकेंडरी में तीसरे स्थान पर इल्मा अंसारी पुत्री मोमुल हक बारां 94.60% दूसरा स्थान आलिमा मंसूरी पुत्री शहजाद मोहम्मद नहारगढ 95.60% पहले स्थान पर इरम अलवीरा पुत्री आज़ाद अली बांरा 95.80% अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया।
मोहम्मद रेहान मोहम्मद साकिब अनस मुफ्ती मोहम्मद अरशद मोहम्मद अनस जकीउद्दीन और मोहम्मद शमी ने मदरसा फुरकान 12 से इस सत्र में है कुरान किया इन सातों हाफिज को दस्तार बंदी की गई शाल ओढाई जाकर सर्टिफिकेट दिया गया डा अशफ़ाक अहमद एनटीपीसी अंता ने अपनी ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1100/-1100/-रु द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 700/-700/- रु एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500/-500/-रु और सभी हाफ़िज़ों को 500/-500/-रु बतौर इनाम दिए ।

प्रोग्राम के खुसूसी मेहमान काजी जुबेर अहमद शहर काजी कोटा रहे इन्होंने अपनी तकरीर में इल्म हासिल करने के लिए जोर दिया और असरी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम सीखने पर भी अपनी फिक्र जाहिर की । अहम मेहमान इंजीनियर एजाज अहमद अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग कोटा जाफीरुद्दीन इकबाल डिप्टी डायरेक्टर जनरल जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया डा अशफ़ाक एनटीपीसी अंता डा  मजीद मलिक कमांडो फाउंडर चेयरमैन भारत माता कॉलेज किशनगंज रहे इन्होंने भी अपनी अपनी तकरीर में समाज के अंदर तालीम हासिल करने पर जोर दिया अन्य मेहमान के रूप में निजामुद्दीन छबड़ा माजिद सलीम सदर मदरसा अंजुमन इस्लामिया बांरा और मोहम्मद सिद्दीक कपड़े वाले रहे । रसूल मोहम्मद अंसारी नव निर्वाचित सदर ईदगाह अंता, हाजी शब्बीर मोहम्मद  पूर्व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बारां हाजी लियाकत अली मेव भंवरगढ़ जावेद रइस ज़िला अध्यक्ष राकमा प्रोग्राम में मौजूद रहे प्रोग्राम का संचालन आबिद हुसैन अंसारी ने किया  प्रोग्राम के कन्वीनर हाजी इक़बाल हुसैन को कन्वीनर अब्दुल मतीन और हाजी सैयद मास्टर अय्यूब अली रहे। प्रोग्राम के आखिर में अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी जिला बारा के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।  प्रोग्राम में सैकड़ो की तादाद में पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................