नौगावा मे बालिका विद्यालय के कमरों व परिसर मे भरा पानी
नौगावा नगरपालिका मे गुरुवार सुबह करीब 3 बजे से हो रही बरसात से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगावा के परिसर मे पानी भर गया। परिसर मे भरा पानी प्राथमिक खंड के कक्षा कक्ष व स्टॉफ रूम मे घुस गया। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा ने बताया कि अत्यधिक बरसात के कारण बाहर सडक से पानी अंदर आ रहा है। और अंदर के कमरों मे 2 फ़ीट तक पानी भर गया जिससे कमरे मे ट्रंक मे रखी किताबें पानी के कारण भीग गई। संस्कृत विद्यालय मे भी पानी भरने से पानी भरने कि मोटर एवं इंटवर्टर बैटरी भी खराब हो गईं। परिसर मे पानी भरने से बालिकाओं कों भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर नौगावा नगरपालिकाअध्यक्ष राजीव सैनी, नौगावा तहसीलदार मांगीलाल मीणा व नरेश जैन आजाद मौके पर पहुँचे। स्कूल परिसर से पानी निकासी के लिए प्रयास किए गए।
मांगीलाल मीणा (तहसीलदार नौगावा) का कहना है कि- अत्यधिक बरसात से पानी भर गया था। फिलहाल पानी निकालने के लिए अस्थाई व्यवस्था कर दी गईं है। मौसम खुलने के बाद समस्या का स्थाई समाधान किया जावेगा।
- छगन चेतीवाल