जरूरतमंद परिवारों को राशन किट एवं मास्क वितरण किया
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर । थानागाजी कस्बे के निकट ग्राम हींसला में मनरेगा द्वारा चलाये जा रहे कार्य में बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में राज्य स्तरीय बाल सरपंच मुद्रिका के द्वारा सभी श्रमिकों को मास्क वितरित करते हुए वैश्विक महामारी से बचनें के लिए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करनें, बेवजह घर से बाहर ना निकलनें व बार बार साबून एवं सैनैटाइजर से हाथ धोनें की सलाह दी।
अपनें बच्चों को भी साफ सफाई से रखने व उनका विशेष ध्यान रखते हुए बाहर नहीं निकलने के लिए समझाया गया। इस अवसर पर कनिष्ठ लिपिक किशनलाल, जयराम गुर्जर, बाबूलाल रेगर, देवेंद्र कुमार सहित बाल आश्रम कार्यकर्ता मौजूद थे। वही नारायणपुर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत गढी़ मामोड़, खरखड़ी कला, बालमित्र ग्राम लादुवास, महर की ढाणी में 48 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट व मास्क वितरित की गई इस अवसर पर बालमित्र सरपंच निकिता मंजू करिश्मा आशाबाई एवं बाल आश्रम कार्यकर्ता मौजूद थे।
संवाददाता सुनील कुमार शर्मा रिपोर्ट