वृक्षों के स्वागत के लिये पालिका जहाजपुर है तैयार, पौधारोपण की तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा

Jul 7, 2024 - 16:18
 0
वृक्षों के स्वागत के लिये पालिका जहाजपुर है तैयार, पौधारोपण की तैयारियों का एसडीएम ने लिया जायजा

जहाजपुर (आज़ाद नेब)

शाहपुरा ज़िले को हरित बनाने के उद्देश्य से 8 जुलाई को बड़ी संख्या में पौधारोपण की तैयारियों को लेकर आज उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने पालिका क्षेत्र मे निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

पालिका ईओ राघव मीणा ने बताया कि इस मानसून में अधिकाधिक वृक्ष लगवाने का लक्ष्य एवं शाहपुरा ज़िले को हरित बनाने के उद्देश्य से ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार 8 जुलाई को बड़ी संख्या में पौधारोपण करने के लिए पालिका क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना ( शहरी नरेगा) श्रमिको की सहायता से पौधारोपण का कार्य की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने बताया कि इस बार ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए, राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण, एवम ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करने लक्ष्य रखा है है इसी क्रम में नगर पालिका प्रशासन सोमवार को संपूर्ण पालिका क्षेत्र में पौधारोपण अधिकाधिक संख्या में करके कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।  

पालिका कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रखर भारद्वाज ने बताया कि पालिका क्षेत्र में कुल 3 स्थल सघन वृक्षारोपण के लिए चयन किए गए है, एवम विभिन्न सार्वजनिक एवम अनयूज्ड लैंड पर वृक्षारोपण हेतु शहरी नरेगा लेबर से गड्ढे खुदवाने का कार्य जोरों पर है। वर्तमान पखवाड़े में 250 से अधिक लोगो को रोजगार दिया गया है और आने वाले पखवाड़े में 500 से अधिक श्रमिको को पौधारोपण कार्य से जोड़ा जाएगा।

उपखंड अधिकारी पाटीदार के निरीक्षण के दौरान रेंजर जोगेंद्रसिंह शेखावत, नगर पालिक ईओ राघव सिंह मीणा, जेईएन महेंद्र गुर्जर, जेटीए प्रखर भारद्वाज मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................