क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना को लेकर चल रहे हैं धार्मिक कार्यक्रम
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ पंचायत समिति के सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर में स्थित मुरली मनोहर चतुर्भुज महाराज मंदिर पर क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना के साथ ही खुशहाली व सुख समृद्धि के लिए ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे 22 वें विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के दौरान रविवार को कथा के पांचवे दिन नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। फतेह राम मीणा ने बताया कि नंदोत्सव को लेकर भागवत पांडाल को रंग भी रगे गुब्बारों सहित सजावटी वस्तु से सजाया गया । साथ ही पंडाल के पाइपों पर माखन मिश्री से भरी हुई मटकिया लटकाए गई और सजाई गई भगवान श्री कृष्ण की जीवंत झांकी के द्वारा माखन मिश्री से भरी मटकीयों को फोड़ने का चित्रण दर्शाया गया। नंदोत्सव के दौरान सजाई गई भगवान श्री कृष्ण वासुदेव जी बाल गोपाल आदि की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही। नंदोत्सव के दौरान महिलाओं ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, कान्हा की सुन के मैं आई यशोदा मैया ले ले बधाई जैसे बधाई गीत गाए और पुष्प व गुलाल वर्षा कर जमकर नृत्य किया और भगवान के जयकारे लगाए नंदोत्सव से पहले कथावाचक संत साईं राम महाराज ने श्रद्धालुओं को राजा दशरथ के चारों पुत्र भगवान श्री राम लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न के जन्म की कथा का प्रसंग सुनाने के साथ ही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सवों की कथा का प्रसंग बड़े ही रोचक ढंग से सुनाया कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। भगवान की आरती के बाद भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पंच मेवा का प्रसाद वितरित किया गया। कथा का समापन 10 जुलाई को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होगा और इसी दिन नारायण भागवत कुंज आश्रम नारायणपुर में ब्रह्मलीन श्री यति दामोदर दास महाराज की पुण्यतिथि श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी।
- अनिल गुप्ता