सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही देंगे बड़ी खुशखबरी : राजस्थान में 70 हजार पदों पर जल्द शुरू होंगी भर्तियां
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा के निर्देशन में राज्य में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री सभी वर्गों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है और वे निरंतर युवाओं, महिलाओं, वृद्धजनों एवं छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश को राष्ट्र में नंबर वन बनाने की दिशा में प्रयासरत है। मुख्यमंत्री शर्मा युवा शक्ति की राज्य के विकास में सहभागिता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।
इसी क्रम में जल्द ही प्रदेश सहित खैरथल-तिजारा जिले के युवाओं को सरकारी नौकरी अर्जित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होने वाला है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए इस वर्ष लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। युवाओं को निजी क्षेत्र में करिअर निर्माण में मार्गदर्शन देने के लिए प्रदेश के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। ये माननीय मुख्यमंत्री शर्मा के निरंतर प्रयासों का नतीजा ही है कि जो युवा घर पर बेरोजगार बैठा हुआ था अब उसे सरकारी सेवाओं में आने का अवसर प्राप्त होने वाला है। समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ये एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे न केवल युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा परंतु युवाओं से जुड़े हुए लोगों को भी बहुत राहत मिलेगी। युवाओं के सरकारी सेवाओं में आने से अन्य लोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा जिससे की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का और व्यापक प्रचार प्रसार संभव हो पाएगा जिससे प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं से मिलने वाला लाभ समय पर देय हो सकेगा।
राज्य सरकार ने युवा शक्ति के प्रतिभा को निखारने के लिए अनेकों कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा पेपर लीक को रोकने के लिए उठाए गए कदम इनमे से सबसे महत्वपूर्ण है। पेपर लीक की घटनाओं से कड़ी मेहनत करने वाले ईमानदार विद्यार्थियों का मनोबल टूट जाता है। इसी उद्देश्य से पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक व अन्य अनियमितताओं के संबंध में एसआईटी ने ठोस कार्रवाई करते हुए 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं के सपनों को तोड़ने वालों को कभी छोड़ा नहीं है और भविष्य में भी यदि कोई इस प्रकार का दुस्साहस करता है तो उसे बिलकुल भी बक्शा नहीं जाएगा। हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों से 20 हजार से अधिक नवनियुक्त अधिकारी-कर्मचारी से संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश में नियमित रूप से ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ ही खेल प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए संभाग स्तर पर खेल सुविधाएं विकसित हो रही हैं ताकि मिशन ओलंपिक के लिए युवाओं को प्रतिस्पर्धी माहौल और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध हो सकें।