दीपावली के लिए सजने लगा पटाखा बाजार, नई वैरायटियों के पटाखे बढ़ाएंगे पर्व की शोभा

इस बार रेट 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़े,, दीपावली पर 2 घंटे ही चला सकेंगे पटाखे,,, केवल ग्रीन आतिशबाजी की रहेगी अनुमति,,, एनसीआर के लिए सरकार ने जारी किया आदेश

Oct 27, 2024 - 16:15
 0
दीपावली के लिए सजने लगा पटाखा बाजार,  नई वैरायटियों के पटाखे बढ़ाएंगे पर्व की शोभा

जयपुर (बरकत खान) दिवाली में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं. दिवाली पर पटाखे फोड़ने के लिए बच्चों से लेकर बड़े तक सब तैयार हैं. बाजार में भी पटाखों की दुकानें सज गई हैं. जयपुर में पटाखे कब और कितने बजे तक चलाए जाएंगे यह तो अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन पटाखे बेचने में दुकानदारों को क्या सावधानी रखनी है इसको लेकर गाइडलाइन जरुर जारी कर दी गई है. गृह विभाग की ओर से पूर्व में जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार इस बार भी पटाखे चलाने का समय रात को आठ से दस बजे तक ही रहेगा वह भी केवल ग्रीन आतिशबाजी. राजस्थान सरकार ने एनसीआर क्षेत्र में पटाखे चलाने के लिए आदेश जारी किए हैं। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के आदेश के अनुसार एनसीआर वाले क्षेत्रों में केवल ग्रीन आतिशबाजी ही की जा सकेगी। इसके साथ दीपावली के दिन रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक लोग पटाखे चला सकते हैं। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के आदेश के अनुसार विवाह समारोह में भी केवल ग्रीन आतिशबाजी का ही इस्तेमाल किया जाए। किसी भी हालत में प्रतिबंधित पटाखों को बाजार में नहीं बेचा जाए। व्यापारियों ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पटाखों की नई-नई वैरायटियां बाजार में आई हैं। जिसमें व्हीसील और सायरन पटाखें भी शामिल हैं, जो बच्चों को खूब पसंद आएंगे। वहीं किसी प्रकार का हादसा न हो इस बात का खासा ख्याल रखा गया है और पटाखें उसी तरह के लाए हैं। जिससे लोग अपना पर्व उल्लास के साथ मना सके

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है